विश्व कैंसर दिवस
क्रिश्चियन एमिनेंट महाविद्यालय में sheकुंज संस्थान एवं महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस ( 04-02-2023) के उपलक्ष में "कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम" आयोजित किया गया जिसमें शहर के मशहूर ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर सात्विक खद्दर जी ने कैंसर से बचाव एवं उपचार पर जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम में शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती सुनीला मरमट जी ने भी महिलाओं को कैंसर के प्रति सजग रहने का आव्हान किया एवं भारत के प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार पद्धति जो आज भी कारगर है, की जानकारियों भी उपस्थित समुदाय के साथ साझा कि।